इंदौर।राफेल खरीदी मामले में कांग्रेस द्वारा केंद्र की मोदी सरकार पर लगाए गए आरोप सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिए हैं. जिसके बाद भाजपा विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय समेत तमाम भाजपा नेताओं ने नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
स्थानीय राजवाड़ा पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला जलाने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारे लिखकर तख्तियां और पोस्टर लगाए. जिन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए राहुल गांधी को चोर बताया.