इंदौर।आगजनी की इस घटना को लेकर सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी घटना अंजाम देते हुए नजर आया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम दीक्षित को गिरफ्तार किया. एक महीना बीत चुका है लेकिन अभी तक पुलिस सिर्फ मामले में जांच ही कर रही है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरा ही घटनाक्रम काफी दर्दनीय था. वहीं आरोपी ने मात्र एक युवती से बदला लेने के लिए मल्टी में आगजनी की घटना को अंजाम दिया छा.
पीड़ित परिजनों में निराशा :जिस समय मल्टी में आगजनी की घटना घटित हुई उस समय काफी लोग मल्टी में मौजूद थे और उसी क्रम में सात लोगो की मौत हो गई. घटना में जिन लोगों के परिजनों की मौत हुई उन्होंने भी पुलिस से आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग की थी. वही पुलिस के आला अधिकारियों ने भी परिजनों को आश्वासन दिया था कि पूरे मामले में आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी. लेकिन पुलिस की सुस्ती से पीड़ित परिजन निराश हैं.