मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हर सप्ताह जान सकेंगे नया ऐतिहासिक स्थान, इंदौर में चल पड़ी है सिटी वॉक !

इंदौर में शहरवासियों को ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू कराने सिटी वॉक फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है.

इंदौर में चल पड़ी है सिटी वॉक!

By

Published : Oct 13, 2019, 10:52 AM IST

Updated : Oct 13, 2019, 3:04 PM IST

इंदौर। शहर के मिजाज, संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों से शहरवासियों को रूबरू कराने, चल पड़ी है सिटी वॉक. टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा सिटी वॉक फेस्टिवल की शहर में शुरुआत की गई है. ये फेस्टिवल 10 नवंबर तक चलेगा.

इंदौर में चल पड़ी है सिटी वॉक !

सिटी वॉक की शुरूआत बोलिया छतरी से राजवाड़ा वॉक के साथ हुई. वहीं अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने बताया कि शहर में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं लेकिन शहरवासियों को इसकी जानकारी नहीं है. इसी वजह से इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल ने शहर की ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी देने के लिए सिटी वॉक फेस्टिवल की शुरुआत की है.


12 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच चलने वाले इस फेस्टिवल के लिए पंजीयन कराने वाले शहर के लोगों को पहले कई महत्वपूर्ण जानकारीयां दी गई. बोलिया छतरी से शुरू हुई सिटी वॉक में कृष्णपुरा छतरी के साथ राजवाड़े का इतिहास, उसकी वास्तुकला और निर्माण के पीछे के उद्देश्य की जानकारी भी दी गई.

अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने आगे कहा कि लोगों को अपने शहर के इतिहास और पुरातत्व महत्व की जानकारी होनी चाहिए. इसी उद्देश्य से सिटी वॉक फेस्टिवल की शुरुआत की गई है. सिटी वॉक फेस्टिवल हर शनिवार और रविवार को आयोजित होगा. आयोजन में वॉक अलग-अलग थीम पर रखी गई है, जिसमें फ़ूड वॉक, धार्मिक सिटी वॉक शामिल है.

Last Updated : Oct 13, 2019, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details