मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: जलुद में फिर हुआ पंप में फॉल्ट, शहर की कई पानी की टंकी खाली

नर्मदा के पानी को शहर में लाने के लिए नगर निगम ने जलुद में पंप बनाए हैं, लेकिन पंप में लगातार फॉल्ट होने से शहर की टंकिया खाली रह जा रही हैं जिससे नगर निगम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

City tank empty due to frequent fault in the pump
पंप में लगातार फॉल्ट होने से शहर की टंकिया खाली

By

Published : Aug 6, 2020, 8:18 AM IST

इंदौर। नगर निगम ने नर्मदा के पानी को शहर में लाने के लिए जलुद में पंप बनाए गए हैं. लेकिन इन पंपों के कारण नगर निगम की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, दरअसल जलुद में लगातार हो रहे फॉल्ट के कारण शहर की कई टंकियां रोजाना खाली रह रही हैं. वहीं बुधवार को भी जलुद के पंप में फॉल्ट हुआ. जिसके कारण शहर की कई टंकियां खाली रह गई.

नर्मदा के तृतीय चरण के 180 एमएलडी के पंप में बुधवार को कचरा आ जाने से पंप बंद हो गया. जिसके बाद दोपहर में 90 एमएलडी के पंप में भी फॉल्ट होने के कारण पंप बंद हो गए, जिसके चलते शहर के कई इलाकों में पानी की टंकियां खाली रह गई और जल प्रदाय प्रभावित हुआ.

बता दें नगर निगम द्वारा जलुद से पानी को लिफ्ट कर इंदौर तक लाया जाता है जिसके बाद पंप के माध्यम से उसे शहर तक पहुंचाया जाता है और टंकियां भरी जाती हैं. जिसके बाद घर-घर तक नर्मदा के पानी की सप्लाई होती है. लेकिन लगातार हो रहे जलुद में पंपों के फॉल्ट के कारण नगर निगम की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.

वहीं शहर में गुरुवार को भी 5 टंकियां खाली रहेंगी जिससे कि कई कॉलोनियों में जल प्रदाय प्रभावित होगा. नगर निगम जलुद में पंपों का सुधार काम कर रही है ताकि समस्या से निजात मिल सके, लेकिन लगातार हो रहे फॉल्ट के कारण नगर निगम को सुधार कार्य में भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details