इंदौर। लगातार हो रही बारिश के बाद शहर के तालाबों के जलस्तर में वृद्धि तो देखी गई, लेकिन औसत से अधिक बारिश होने के बावजूद कई तालाब अभी भी खाली हैं. कुछ सालों पहले तक शहर में होने वाली शुरुआती बारिश में ही तालाब लबालब दिखाई देते थे. लेकिन लगातार हो रही बारिश के बावजूद कई तालाबों में उम्मीद के मुताबिक पानी अभी भी कम दिखाई दे रहा है. जिसका सबसे बड़ा कारण तालाबों के आसपास का अतिक्रमण.
इंदौर: भारी बारिश के बावजूद खाली पड़े हैं तालाब, निगमायुक्त ने अतिक्रमण को बताया वजह - madhya pradesh news
इंदौर में भरपूर मात्रा में बारिश होने के बाद भी शहर के शहर के तालाब खाली दिखाई दे रहे है. निगमायुक्त आशीष सिंह का कहना है कि तालाबों तक पानी पहुंचाने का काम करने वाले चैनलों पर अवैध रूप से कब्जे होने के कारण यह खाली दिखाई दे रहे है.
![इंदौर: भारी बारिश के बावजूद खाली पड़े हैं तालाब, निगमायुक्त ने अतिक्रमण को बताया वजह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4316625-thumbnail-3x2-indore.jpg)
भारी बारिश के बावजूद खाली पड़े हैं शहर के तालाब
भारी बारिश के बावजूद खाली पड़े हैं शहर के तालाब
निगमायुक्त आशीष सिंह का कहना है कि तालाबों तक पानी पहुंचाने का काम करने वाले कई चैनलों पर अवैध रूप से कब्जे है. जिस कारण तालाबों में तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. निगम अधिकारियों का कहा कि तालाबों के चैनल्स का पता लगाने के लिए उन्हें कई विभागों से संपर्क करना पड़ रहा है. क्योंकि किसी भी दस्तावेजों में इनका उल्लेख नहीं किया गया है.
निगम अधिकारियों का कहना है कि तालाबों के आसपास किए गए अतिक्रमण को जल्द ही हटा कर तालाबों को वापस से उनके पुराने स्वरूप में लौटाया जाएगा.