भोपाल। हनी ट्रैप मामले में फंसी महिला आरोपियों से अब सीआईडी भी पूछताछ करेगी. दरअसल 19 वर्षीय छात्रा के परिजनों ने इंदौर के पलासिया थाने में हनीट्रैप की महिला आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी की एफआईआर दर्ज करवाई है. बाद में इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई थी. इस मामले में सीआईडी ने इंदौर कोर्ट में प्रोटेक्शन वारंट के लिए आवेदन किया था. जिसके बाद न्यायालय ने 31 अक्टूबर को प्रोटेक्शन वारंट जारी कर दिया है.
हनीट्रैप मामला: आरोपी महिलाओं से CID भी करेगी पूछताछ, मानव तस्करी का है मामला - Honeytrap case in indore
हनी ट्रैप मामले में सीआईडी भी आरोपी महिलाओं से पूछताछ करेगी. 19 वर्षीय छात्रा के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला भी दर्ज करवाया है.
कोर्ट ने 31 अक्टूबर को सीआईडी का प्रोटेक्शन वारंट जारी कर दिया है. अब सीआईडी की टीम 31 अक्टूबर को न्यायालय से आरोपियों का रिमांड मांगेगी. दरअसल मामले का खुलासा होने के बाद 19 वर्षीय छात्रा के परिजनों ने इंदौर पलासिया थाने में मानव तस्करी की एफआईआर दर्ज कराई थी. बाद में यह मामला सीआईडी को सौंप दिया गया था. अब मानव तस्करी के मामले में सीआईडी की टीम आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
बता दें कि इस हाई प्रोफाइल मामले में सबसे पहले पुलिस ने इंदौर से 19 वर्षीय छात्रा और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद भोपाल से भी तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस 19 वर्षीय छात्रा के परिजनों ने भी महिला आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी की एफआईआर दर्ज करवाई है.