मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों से चोरी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पिछले दिनों कनाडिया थाना क्षेत्र के होटल प्राइड में शादी समारोह के दौरान चोरी की वारदात सामने आई थी. जिसमें जेवरात से भरा बैग और नकद रुपए लेकर एक बच्चा फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने एक बच्चे को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही बच्चे की निशानदेही पर कुछ अन्य सदस्यों को गिरफ्तारी होगी.

one child arrested, indore news
शादी समारोह में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला बच्चा चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2021, 7:37 PM IST

इंदौर। कनाडिया इलाके के होटल प्राइड में एक शादी समारोह के दौरान चोरी की वारदात सामने आई थी. वहीं चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने बच्चे की तलाश की. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बच्चे को ढूंढ लिया.

  • राजगढ़ और पचोर के गिरोह के द्वारा की जाती है इस तरह की घटना

प्रारंभिक जांच पड़ताल में भी यह बात सामने आई थी कि जिस तरह से बच्चा शादी समारोह में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है. तो इस पूरे मामले में पुलिस लगातार राजगढ़ और पचोर के गिरोह की तलाश में थी. पुलिस को उम्मीद थी कि राजगढ़ और पचोर के गिरोह के द्वारा ही इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जाता है. इसके चलते पुलिस ने इस पूरे मामले में लगातार राजगढ़ और पचोर में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने पचोर से एक नाबालिग बच्चे को हिरासत में लिया. इसके बाद जब बच्चे से पूछताछ की गई. तो उसने पूरी घटना का विवरण पुलिस को बता दिया. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जानकारी दी है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इंदौर : एफआईआर में एक लाख रुपये की चोरी, पुलिस ने बरामद किए ₹41 लाख

  • अन्य वारदातों का भी हो सकता है खुलासा

फिलहाल इस पूरे मामले में पकड़े गए बच्चे से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. बता दें पिछले दिनों इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शादी समारोह में इसी तरह की घटनाएं सामने आई थी. पकड़े गए बच्चे से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

वहीं राजगढ़, पचोर में भी पुलिस की एक टीम डेरा डाले हुए हैं. पुलिस का अनुमान है कि जल्दी बच्चे की निशानदेही पर कुछ अन्य सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details