इंदौर। शहर के किशनगंज थाना क्षेत्र में बम फटने के कारण दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है. उन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लाया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. बता दें कि किशनगंज थाना क्षेत्र में 1 महीने में ये 15 वीं घटना है जब इस तरह का हादसा सामने आया है.
इंदौर में दो बच्चे बम फटने से घायल दो बच्चे जख्मी
किशनगंज थाना क्षेत्र के हेमा रेंज में बकरी चराने गए दो बच्चे हेमा रेंज में लावारिस हालात में पड़े बम के फटने से घायल हो गए. पूरी घटना मंगलवार शाम की है, जहां राजस्थान से काम करने आये परिवार के दो बच्चे लखन (उम्र 8 साल) व हीरालाल जिसकी उम्र 12 साल बताई जा रही है, दोनों बच्चे बकरी चराने गए हुए थे. तभी लावारिस हालत में पड़ा बम फट गया.
एमपी के कई छात्र यूक्रेन में फंसे, परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
प्रतिबंधित क्षेत्र में गए थे बच्चे
बता दें इंदौर के महू में मिलिट्री का बेस कैंप है और उसके आसपास के क्षेत्रों में मिलिट्री के द्वारा कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. वहीं जवान वहां लगातार ट्रेनिंग करते रहते हैं और उसी दौरान कई बार वहां पर बम छूट जाते हैं और उसी दौरान इस तरह के हादसे सामने आते रहते हैं. बताया जा रहा है कि हेमा रेंज में जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. वही बीती शाम को दोनों बच्चे गलती से हेमा रेंज के अंदर बकरी चराते-चराते चले गए थे. दोनों बच्चों के पैर में गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज एमवाय हॉस्पिटल में जारी है.
(Two children injured in bomb blast)