इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड पर एक दवा फैक्ट्री में 14 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. हादसा सामने आने के बाद परिजनों ने फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.
14 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
इंदौर में 14 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.
मृतक का नाम राजा बताया जा रहा है, जो बैतूल का निवासी था, लेकिन इंदौर में काम के लिए रहता था. रोज की तरह मृतक दवा फैक्ट्री में काम करने के लिए निकला था. इसी दौरान परिजनों को फैक्ट्री संचालक द्वारा सूचना मिली, कि बच्चे को करंट लगा है और उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन देरी हो जाने की वजह से बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि, जिस जगह पर बच्चा काम कर रहा था, वहां पर खुले तार थे, जिसकी चपेट में आने से बच्चा हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई.