इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र में रहने वाली एक मासूम बच्ची की पानी से भरी बल्टी में डूबने से मौत हो गई है. दरअसल बच्ची आसपास के बच्चों के साथ खेल रही थी. इस दौरान वह बाल्टी के पास पहुंची, और पानी से भरी बाल्टी में मुंह के बल गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
खेलने के दौरान बाल्टी में गिरी मासूम, पानी में डूबने से मौत - girl child dies after falling in bucket
इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक बच्ची पानी से भरी बल्टी में गिर गई.जिससे उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है.
इंदौर
बता दें कि, मूसाखेड़ी के शांति नगर में रहने वाले बच्ची के पिता सोनू के मुताबिक. उनकी पत्नी पानी भरने बाहर गई थी. इसी दौरान उनकी बेटी घर में रखे पानी से भरे बाल्टी में गिर गई. जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई. वहीं सूचना के मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.