मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में डर के चलते गर्म पानी के बर्तन में गिरा मासूम, इलाज के दौरान हुई मौत - इंदौर बच्चे की मौत

इंदौर में एक बच्चा डर के चलते गर्म पानी के बर्तन में गिर गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Child death in Indore
गर्म पानी के बर्तन में गिरा मासूम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 3:10 PM IST

इंदौर।जिले के चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित एक ढाई साल के बच्चे की अजीब परिस्थितियों में मौत हो गई. मासूम चूहे को देखकर डर गया, जिससे घबराकर वह गर्म पानी के पतीले में गिर गया. गर्म पानी के बर्तन में गिरने से बच्चा जख्मी हो गया था. जिसके बाद परिजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

गर्म पानी के बर्तन में गिरा मासूम:मामला, इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सईद ने पुलिस को सूचना देते हुए इस बात की जानकारी दी कि उनका ढाई साल का पोता घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान घर के बाहर एक बर्तन में गर्म पानी रखा हुआ था. इस दौरान उनका ढाई साल का पोता फरदीन को पास में ही चूहा दिख गया. जिसके कारण पोता घबरा गया और घबराहट में वहीं पर मौजूद गर्म पानी के बर्तन में गिर गया. गर्म पानी में गिरने के कारण पूरी तरीके से वह जल गया.

यहां पढ़ें...

मामले की जांच में जुटी पुलिस: जब घर में ही मौजूद फरदीन के दादा सईद व अन्य लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को देखा, तो तत्काल उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. वहीं चंदननगर पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है. चंदननगर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल के मुताबिक 'पूरे ही मामले में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि ढाई साल का बच्चा फरदीन घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान उसे चूहा दिखा और चूहे के डर के कारण फरदीन घर के बाहर ही रखे गर्म पानी के बर्तन में गिर गया. परिजनों के बयानों के आधार पर मृग कायम कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details