इंदौर।जिले के चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित एक ढाई साल के बच्चे की अजीब परिस्थितियों में मौत हो गई. मासूम चूहे को देखकर डर गया, जिससे घबराकर वह गर्म पानी के पतीले में गिर गया. गर्म पानी के बर्तन में गिरने से बच्चा जख्मी हो गया था. जिसके बाद परिजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
गर्म पानी के बर्तन में गिरा मासूम:मामला, इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सईद ने पुलिस को सूचना देते हुए इस बात की जानकारी दी कि उनका ढाई साल का पोता घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान घर के बाहर एक बर्तन में गर्म पानी रखा हुआ था. इस दौरान उनका ढाई साल का पोता फरदीन को पास में ही चूहा दिख गया. जिसके कारण पोता घबरा गया और घबराहट में वहीं पर मौजूद गर्म पानी के बर्तन में गिर गया. गर्म पानी में गिरने के कारण पूरी तरीके से वह जल गया.