इंदौर। विगत दिनों उज्जैन समेत इंदौर में हुई सांप्रदायिक घटनाओं और पाकिस्तान के समर्थन में हुई नारेबाजी को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. इतना ही नहीं पीएफआई जैसे संगठनों की गतिविधियों पर अब सरकार नजर रख रही है. गुरुवार को इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया है कि देश विरोधी विचार रखने वाले लोगों को भारत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों और उनकी गतिविधियों को कठोरता से कुचला जाएगा.
सीएम ने ली कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक
गुरुवार को इंदौर और उज्जैन संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शिवराज ने संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों को भी स्पष्ट संकेत दिए हैं कि सांप्रदायिक गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए. उन्होंने बैठक के बाद प्रेस से चर्चा में कहा पिछले दिनों इंदौर, उज्जैन और भोपाल में हुई गतिविधियों को हम काफी गंभीरता से ले रहे हैं. देश विरोधी नारे लगाने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.