छत्रीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किये दो बकरी चोर, रंगे हाथों पकड़े गए दोनों आरोपी - आरोपियों से पूछताछ
इंदौर में पुलिस ने दो पालतू जानवर चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है, ये दोनों एक महिला के हाथ से बकरी छीनकर भाग रहे थे, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है.
पुलिस ने गिरफ्तार किये दो बकरी चोर
इंदौर। छत्रीपुरा पुलिस ने दो ऐसे चोरों को पकड़ा है जो पालतू जानवरों को अपना निशाना बनाते थे. ये दोनों शातिर चोर एक महिला के हाथों से बकरी छीनकर कर भाग रहे थे लेकिन महिला के शोर करने पर लोगों ने इन दोनों आरोपियों को बकरी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और बकरी समेत पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जांच पूरी होने तक बकरी को थाने में ही रखा गया है और आरक्षक बकरी के चारा पानी का ध्यान रख रहे हैं.