इंदौर। पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है ताकि आरोपियों को गिरफ्तार कर समाज में क्राइम को कम किया जा सके. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने एक और वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस के मुाबिक छत्रीपुरा पुलिस ने अभी तक 9 से अधिक आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई कर चुकी है.
इंदौर: पुलिस ने लिस्टेड बदमाश को किया गिरफ्तार, रासुका के तहत हुई कार्रवाई - rasuka
इंदौर पुलिस ने एक और वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई की है. पुलिस के मुाबिक छत्रीपुरा पुलिस ने अभी तक 9 से अधिक आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई कर चुकी है.
इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस लगातार मोस्ट वांटेड आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों भी छत्रीपुरा पुलिस ने 9 से अधिक आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की थी और इस तरह से एक और कार्रवाई को अंजाम देकर यह आंकड़ा छत्रीपुरा पुलिस ने 10 तक पहुंचा दिया है.
बता दे एक मात्र इंदौर के छत्रीपुरा पुलिस ने मोस्ट वॉटेड आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई कर अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है और यह कार्रवाई आगे भी जारी करने की बात पुलिस के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है. वहीं जिस आरोपी पर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई को अंजाम दिया उस पर हत्या, लूट, डकैती सहित 10 से अधिक मामले दर्ज थे.