इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए जरुरी हिदायतें दी गई हैं, लेकिन शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहां गाइड लाइन का कोई असर नहीं हो रहा है. प्रदेश की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी में भीड़ को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, जबकि यहां दूसरे राज्यों से रोजाना कई ट्रक आते हैं. वहीं दूसरे जिले के किसान यहां माल बेचने और खरीदने के लिए आ रहे हैं. हालांकि कुछ देर से ही सही पर नगर पालिका निगम ने ड्रोन से यहां दवाई का छिड़काव किया है, लेकिन ये उपाय नाकाफी है.
सब्जी मंडी में उमड़ी रही लोगों की भीड़, कोरोना से बचने के लिए ड्रोन से केमिकल का छिड़काव - Chowitharam Vegetable Market
कोरोना वायरस के चलते सभी जगह सतर्कता बरती जा रहा है, वहीं इंदौर के सबसे बड़े सब्जी मंडी में अब तक इस वायरस को रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. हालांकि यहां ड्रोन की मदद से केमिकल का छिंडकाव किया गया है, जो नाकाफी है.
देशभर में कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है. इंदौर में भी कोरोना वायरस रोकने के लिए जिला प्रशासन समेत तमाम सरकारी महकमें कवायद कर रहे हैं. कुछ बाजार बंद हो गए हैं, लेकिन सबसे बुरे हालात चौइथराम सब्जी मंडी में हैं. ये प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है, लेकिन यहां कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है. वहीं इस मंडी में दूसरे राज्य और जिलों से किसान आते हैं, लेकिन ना तो गेट पर इन ट्रक को सेनिटाइज किया जा रहा है और ना ही भीड़ में कोई कमी आ रही है.
वहीं मंडी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए थोड़े बहुत उपाय जरुर किए गए हैं, यहां इंदौर नगर पालिका निगम ने ड्रोन से केमिकल का छिड़काव किया है, मंडी परिसर बड़ा होने की वजह से यहां ड्रोन की मदद ली जा रही है. हालांकि कोरोना वायरस के लिहाज से ये भी नाकाफी है. जब तक लोगों की भीड़ परिसर में कम नहीं होगी तब तक इन उपायों का कोई उद्देश्य नहीं निकल रहा है.