इंदौर। मिनी मुंबई में कोरोना का कहर लगातार जारी है. अब तक संक्रमितों की संख्या करीब साढ़े तीन हजार के करीब पहुंच गई है. ऐसे में निगम प्रशासन संक्रमण पर लगाम कसने के लिए तमाम कदम उठाते हुए सड़कों को सेनिटाइज कराने का काम करा है. इसी दौरान निगमकर्मियों की लापरवाही देखने को मिली है. सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सेनिटाइजेशन के दौरान निगमकर्मी राह चलती महिलाओं के ऊपर ही केमिकल का छिड़काव कर रहे हैं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी अब पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं.
निगमकर्मियों की लापरवाही हुई उजागर, राह चलती महिलाओं पर छिड़का केमिकल - कोरोना वायरस
इंदौर में निगमकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे सड़क पर पैदल चल रही महिलाओं पर केमिकल छिड़कते नजर आ रहे हैं.
![निगमकर्मियों की लापरवाही हुई उजागर, राह चलती महिलाओं पर छिड़का केमिकल chemical spray on women during sanitization in indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7430426-thumbnail-3x2-img.jpg)
महिलाओं पर छिड़का केमिकल
राह चलती महिलाओं पर छिड़का केमिकल
दरअसल ये वीडियो शहर के नेहरू नगर इलाके का बताया जा रहा है. जहां से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. इस इलाके को निगमकर्मी रोजाना सेनिटाइज करते हैं.निगमकर्मियों की इस हरकत की जमकर आलोचना भी हो रही है. सेनिटाइजेशन के दौरान उपयोग किया जाने वाले केमिकल को इस तरह लोगों के शरीर पर छिड़कने से उनके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है.