मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cheetah Project India: देखें चीतों को नामीबिया से भारत ला रहे स्पेशल बोइंग विमान का Video - Namibia cheetah pictures

नामीबिया से चीतों को भारत लाने वाले विशेष विमान की तस्वीर सामने आई है. जिसमें साइबेरियाई बाघ की खूबसूरत पेंटिंग लोगों को आकर्षित कर रही है. चीतों को लेकर विमान नामीबिया से 17 सितंबर की सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. जहां से चीतों को हेलीकाप्टर के द्वारा कूनो अभयारण्य ले जाया जाएगा. उड़ान के दौरान चीतों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पशु चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे. मध्य प्रदेश के वन मंत्री भी इस विशेष विमान में मौजूद रहेंगे. अफ्रीकन चीतों को लाने वाले बोइंग 747 जंबो जेट विमान को मॉडीफाई किया गया है. इस पर साइबेरियन टाइगर की पेंटिंग बनी हुई है जो साल 2015 में बनाई गई थी.

cheetah project india picture special plane
बोइंग विमान से नामीबिया से भारत पहुंचेंगे चीते

By

Published : Sep 15, 2022, 2:21 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 7:29 PM IST

इंदौर। नामीबिया से चीतों को भारत लाने वाले विशेष विमान की तस्वीर सामने आई है, जिसमें साइबेरियन टाइगर की खूबसूरत पेंटिंग की गई है. विमान कंपनी ने इस फ्लाइट को विशेष फ्लैग नंबर 118 दिया है. कंपनी दुनिया में पहली बार चीतों को शिफ्ट करने के लिए इस फ्लाइट का संचालन कर रही है, ऐसे में यह उनके लिए एक ऐतिहासिक पल है. विमान पर बनी साइबेरियन टाइगर की पेंटिंग साल 2015 में बनाई गई थी.

चीतों को नामीबिया से भारत ला रहे स्पेशल बोइंग विमान का वीडियो

विमान में क्या होगा खास: इस विमान में 8 चीतों को भारत लाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन्हें 17 सितंबर को कूनो अभयारण्य में छोड़ेंगे. विमान चीतों को लेने के लिए पहुंच चुका है, नामीबिया में भारतीय दूतावास ने इस विमान की तस्वीर ट्वीट की है. विशेष विमान बी 747 जंबो जेट 16 सितंबर शुक्रवार को नामीबिया से 8 चीतों को लेकर भारत के लिए उड़ान भरेगा. विमान कंपनी के मुताबिक रात के समय में उड़ान भरने से चीतों को पहुंचाने में आसानी होगी. यह उड़ान शनिवार 17 सितंबर की सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी और फिर चीतों को हेलीकाप्टर के द्वारा कूनो अभयारण्य ले जाया जाएगा. (cheetah project india ) (Picture of special plane bringing cheetahs) (Namibia cheetah pictures)

प्लेन में क्या किया गया बदलाव: चीतों को भारत लाने वाले बोइंग 747 पैसेंजर जंबो जेट को इस तरह परिवर्तित किया गया है कि उसमें पिंजरों को आसानी से रखा जा सके. पिंजरों के बीच इतनी जगह होगी कि उड़ान के दौरान पशु चिकित्सक आसानी से चीतों पर नजर रख सकें. यह विमान 16 घंटे त‍क बिना रुके उड़ान भर सकता है, इसी वजह से यह नामीबिया से उड़ाने भरने के बाद सीधे जयपुर में उतरेगा. (cheetahs Namibia to India)

बोइंग विमान से नामीबिया से भारत पहुंचेंगे चीते

Cheetah project Update कल 8 चीतों के साथ नामीबिया से भारत के लिए स्पेशल जेट भरेगा उड़ान, कैसे हैं नए मेहमान, जानें पूरा डिटेल्स

इसमें उड़ान के दौरान पशु चिकित्सकों को इन चीतों तक पहुंचने की अनुमति दी गई है. ये विमान एक अल्ट्रा-लॉन्ग रेंज जेट है, जो 16 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है. ये विमान नामीबिया से सीधे भारत के लिए बिना ईंधन भरे उड़ान भर सकता है. विमान को एक बड़ी विमान ब्रोकरेज कंपनी एक्शन एविएशन द्वारा खरीदा गया था. उड़ान के लिए व्यक्तिगत रूप से कैप्टन हामिश हार्डिंग, एक्शन एविएशन के अध्यक्ष, डॉ लॉरी मार्कर के एक मित्र और द एक्सप्लोरर्स क्लब के एक साथी सदस्य द्वारा मैनेज किया गया. एक्सप्लोरर्स क्लब ने इस महत्वपूर्ण पशु संरक्षण मिशन को "ध्वजांकित अभियान" के रूप में नामित किया है. डॉ लॉरी मार्कर और हामिश हार्डिंग चीतों की पहली उड़ान पर एक्सप्लोरर्स क्लब फ्लैग नंबर 118 लेकर चलेंगे. विमान का मालिकाना हक संयुक्त अरब अमीरात के एक्वीलाइन इंटरनेशनल कार्पोरेशन के पास है, जो अपने विमान बेड़े का विश्वव्यापी चार्टर संचालन करते हैं.

Last Updated : Sep 15, 2022, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details