मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर के बाहर से माल लाने वालों पर कार्रवाई, फल और सब्जी से भरे वाहन जब्त - फल और सब्जी

इंदौर में लॉकडाउन के दौरान बाहर से सब्जी और फल लाकर महंगे दाम में बेचने की शिकायत पर पुलिस ने दो वाहनों को पकड़ा और उनके मालिकों पर कार्रवाई की.

Checking of vehicles coming from outside in Indore
फल और सब्जी लेकर आने वालों पर हुई कार्रवाई

By

Published : Apr 26, 2020, 7:11 PM IST

इंदौर। शहर में लॉकडाउन का पालन पुलिस सख्ती से करवा रही है. इसी तरह पुलिस बाहर से आने वालों वाहनों की भी सख्ती से जांच कर रही है और इसी कड़ी में राजेन्द्र नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान फल और सब्जी लाते हुए दो वाहन को पकड़ा और उनके मालिकों पर कार्रवाई की.

फल और सब्जी लेकर आने वालों पर हुई कार्रवाई

इंदौर के राजेन्द्र नगर पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि बाहर से कुछ लोग सब्जी और फल लेकर आ रहे हैं और उन्हें ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने एक लोडिंग जीप और एक ऑटो को रोका तो दोनों में फल और सब्जी मिले. बता दें कि लोडिंग जीप में बड़वानी से 100 किलो केले भरकर लाए जा रहे थे. वहीं ऑटो में सब्जी भरकर लाई जा रही थी, फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई कर सब्जी और फल जब्त कर लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details