इंदौर। पुलिस लगातार ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एडवाइजरी कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.
लोगों को लालाच देकर करते थे ठगी
इंदौर। पुलिस लगातार ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एडवाइजरी कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.
लोगों को लालाच देकर करते थे ठगी
पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. उन्होंने लाखों रुपए कंपनी के खाते में भी डलवाए थे. पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी में उनकी भूमिका नहीं है. वह लोगों को ठगने के लिए महिलाओं से फोन करवाते थे. महिलाओं की बातों में आकर लोग कंपनी के खातों में पैसा डाल देते थे. पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि यह लोगों को पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसाते थे.
पुलिस के मुताबिक, कई लोगों ने शिकायत की थी कि शेयर बाजार में पैसा दोगुना करने के नाम पर उनके साथ ठगी हुई है. इसी मामले की जांच करने के दौरान पुलिस ने कंपनी से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.