इंदौर।देश भर में फैली कोरोना महामारी से बचाव के लिए कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए आत्म सक्षम बनने के साथ ही जीवन शैली में कुछ बदलाव भी करने होंगे. प्रधानमंत्री की इस अपील पर देशवासियों ने अपने घरों के साथ ही अपनी जीवनशैली में भी बदलाव करना शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में इंदौर के ही एक परिवार ने अपने घर में उन सभी चीजों की व्यवस्था की है जो कोरोना वायरस के संक्रमण को घर से दूर रख सकें.
कोरोना से जंग जारी: शहरवासियों ने किए अपने घर और लाइफस्टाइल में बदलाव
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंदौर शहर में लोग अलग-अलग तरीके अपनाकर सावधानी बरत रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के अवस्थी परिवार ने घर के बाहर नीम के पानी के साथ तमाम ऐसी चीजों की व्यवस्था की है जिससे कोरोना को हरा सकें.
शहरवासियों ने अपनी दिनचर्या के साथ ही अपने घरों में कई तरह के बदलाव कर लिए हैं. संगम नगर क्षेत्र में रहने वाले अवस्थी परिवार ने अपने घर के बाहर एक टेबल लगा ली है. वहीं आंगन में नीम का पानी, सैनिटाइजर, डेटॉल और साबुन भी रखा हुआ है. इसके पीछे अवस्थी परिवार का तर्क है कि जिस तरह से कोरोना इंदौर में पैर पसार रहा है, उसको हराने के लिए यह सब चीजें जरूरी हैं. वहीं शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस वजह से आने-जाने वाले किसी भी शख्स पर यकीन नहीं किया जा सकता. इन्हीं सब सावधानियों को ध्यान में रखते हुए हमने ये कदम उठाया है. जिसके तहत अब कोई भी बाहरी व्यक्ति को बाहर ही पहले नीम के पानी से पैरा धुलाते हैं और फिर सैनिटाइजर देते हैं. साथ ही उन्हें बाहर ही बैठाते हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में डिप्रेशन का शिकार हुई 'संस्कारधानी', 50 दिनों में 51 लोगों ने की आत्महत्या
जो भी शख्स आता है, उससे बाहर ही मुलाकत कर उसे वहीं से रवाना कर देते हैं. शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में लोग अलग-अलग जतन करते नजर आ रहे हैं.