इंदौर। प्रदेश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान डेली कॉलेज (Daily College) में बोर्ड ऑफ गवर्नेंस में बदलाव किया गया है. डेली कॉलेज के नए बोर्ड आफ गवर्नेंस का गठन किया गया, इसमें बोर्ड के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह झाबुआ को हटाकर देवास राजघराने के विक्रम सिंह पवार को बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
राज्यवर्धन सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया :डेली कॉलेज के प्राचार्य को भी हटाया गया है. डेली कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल नीरज बड़ोदिया का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनके कार्यकाल को बढ़ाया नहीं गया. उनकी जगह गुरमीत कौर बिंद्रा बोर्ड सहमति प्रदान कर डेली कॉलेज का नया प्रिंसिपल नियुक्त किया है. बीते दिनों प्रिंसिपल के लिए भोपाल में इंटरव्यू आयोजित भी किए गए थे, वहीं बताया जाता है कि इंदौर डेली कॉलेज के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी महिला को प्राचार्य बनाया गया है.