मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में दो अलग-अलग इलाकों में चाकूबाजी, एक की मौत, दो गंभीर घायल - इंदौर न्यूज

इंदौर में दो अलग-अलग इलाकों में चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना में 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

chakubazi
चाकूबाजी

By

Published : Oct 3, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Oct 3, 2020, 11:39 AM IST

इंदौर। शहर में अलग-अलग इलाकों में दो चाकूबाजी की घटना सामने आई हैं. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इन दोनों मामलों में से एक मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे मामले में पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

चाकूबाजी

पहली घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित अर्जुन नगर कि है, जहां बदमाशों ने रास्ते पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर जमकर विवाद किया. विवाद में करीब 8 से 10 बदमाशों ने धारदार हथियार से लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है.

वहीं दूसरी घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की है. इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मयूर नगर की गली नंबर 5 में कुछ दोस्त शराब पी रहे थे. तभी मोनू चौहान और अर्जुन नामक युवक में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया.

जिसमें अर्जुन ने मोनू चौहान पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसकी एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है मृतक मोनू चौहान हम्माली का काम करता है और कुछ देर पहले ही अपने घर से परिजनों को घूमने जाने का बोल कर निकला था. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 3, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details