इंदौर के DAVV में हर साल की तरह इस साल भी एडमिशन के लिए एग्जाम की तैयारी चल रही है. इस एग्जाम के जरिये छात्र विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन ले पाएंगे. DAVV एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करता है और इसके लिए DAVV नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए की मदद से एग्जाम कराता आया है. लेकिन इस बार एनटीए ने एग्जाम कराने में असमर्थता व्यक्त की है.जिसके बाद DAVV एग्जाम कराने के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा आयोजित कराए जाने पर विचार कर रहा है.हालांकि आपको बता दें कि कोरोना की वजह से पिछले साल सीईटी का आयोजन नहीं हो पाया था इसलिये मैरिट के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया था.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए के माध्यम से आयोजित कराई जाती है.लेकिन इस साल एनटीए की जगह अन्य एजेंसी के माध्यम से परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है. जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार एनटीए द्वारा परीक्षा आयोजित कराए जाने में असमर्थता जताने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा अन्य एजेंसियों से बात की जा रही है. फिलहाल एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा आयोजित कराए जाने पर विचार किया जा रहा है.
बीते साल मैरिट के आधार पर हुआ था एडमिशन