मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में DAVV में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी, एमपी ऑनलाइन के जरिये जल्द हो सकती है परीक्षा - Devi Ahilya University in Indore

इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ है. और जल्द ही ये एग्जाम आयोजित किया जा सकता है.छात्र सीईटी के बाद विभिन्न विषयों में एडमिशन ले सकेंगे.फिलहाल DAVV एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा आयोजित कराए जाने पर विचार कर रहा है.

सीईटी के लिए जल्द फाइनल होगी परीक्षा एजेंसी
सीईटी के लिए जल्द फाइनल होगी परीक्षा एजेंसी

By

Published : May 23, 2021, 9:59 PM IST

इंदौर के DAVV में हर साल की तरह इस साल भी एडमिशन के लिए एग्जाम की तैयारी चल रही है. इस एग्जाम के जरिये छात्र विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन ले पाएंगे. DAVV एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करता है और इसके लिए DAVV नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए की मदद से एग्जाम कराता आया है. लेकिन इस बार एनटीए ने एग्जाम कराने में असमर्थता व्यक्त की है.जिसके बाद DAVV एग्जाम कराने के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा आयोजित कराए जाने पर विचार कर रहा है.हालांकि आपको बता दें कि कोरोना की वजह से पिछले साल सीईटी का आयोजन नहीं हो पाया था इसलिये मैरिट के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया था.

DAVV में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी
सीईटी के लिए जल्द फाइनल होगी परीक्षा एजेंसी

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए के माध्यम से आयोजित कराई जाती है.लेकिन इस साल एनटीए की जगह अन्य एजेंसी के माध्यम से परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है. जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार एनटीए द्वारा परीक्षा आयोजित कराए जाने में असमर्थता जताने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा अन्य एजेंसियों से बात की जा रही है. फिलहाल एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा आयोजित कराए जाने पर विचार किया जा रहा है.

बीते साल मैरिट के आधार पर हुआ था एडमिशन

कोरोना महामारी के चलते देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते साल मैरिट के आधार पर परीक्षा आयोजित कराई गई थी. विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश प्रक्रिया के लिए सीईटी आयोजित की गई थी. लेकिन महामारी के चलते इसे निरस्त कर दिया गया था. जिसके बाद विभिन्न विभागों में मैरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया गया था. लेकिन इस बार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एक बार फिर सीईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए तैयारियां कर रहा है. विश्वविद्यालय के अनुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह में सीईटी कराने पर विचार किया जा रहा है

DAVV द्वारा विभिन्न विभागों के लिए आयोजित की जाती है प्रवेश प्रक्रिया

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा तक्षशिला परिसर में विभिन्न विभाग संचालित किए जाते हैं इन विभागों में प्रवेश के लिए छात्रों को सीईटी परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है. लेकिन कोरोना महामारी के चलते सीईटी परीक्षा आयोजित नहीं कराने के कारण मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया गया था. वहीं नए शिक्षा सत्र के लिए एक बार फिर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सीईटी परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details