मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब में दहाड़ेंगे एमपी के शेर, नए मेहमानों के आकर्षण का केंद्र बनेगा इंदौर चिड़ियाघर - animal exchange program

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही नए मेहमान आने वाले हैं, जिसकी अनुमति मिल चुकी है, लिहाजा अब जल्द ही एमपी के शेर पंजाब में दहाड़ेंगे, जबकि पंजाब के बबून-सारस यहां के लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे.

नए मेहमानों के आकर्षण का केंद्र बनेगा इंदौर चिड़ियाघर

By

Published : Jul 31, 2019, 3:10 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही नए व दिलचस्प मेहमान आने वाले हैं, जिसमें बंदर की एक प्रजाति बबून ब्लैकबक और सारस जैसे मेहमान का नाम शामिल है. आगामी महीनों में अजगर भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. बता दें कि सही देखभाल और अच्छी ब्रीडिंग के चलते चिड़ियाघर में जानवरों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसमें टॉप पर बब्बर शेर है, जिसकी संख्या अब 11 हो गई है.

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही नए मेहमान लाने की तैयारी में प्रबंधन
बता दें कि शेरों की बढ़ती संख्या के चलते इनके देखभाल का खर्च भी काफी बढ़ गया है. बढ़ते खर्च को देखते हुए जू प्रबंधन एनिमल एक्सचेंज की तैयारी में है. इसके लिए जू प्रबंधन देश भर के जू से संपर्क कर रहा है, इसके लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी को पत्र भी लिखा है. जिसकी अनुमति मिलते ही पंजाब एक जोड़े शेर के बदले एक जोड़े बबून और सारस मिलेंगे, जबकि पुणे के जू ने एक मादा बब्बर शेर के बदले इंदौर जू को अजगर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details