पंजाब में दहाड़ेंगे एमपी के शेर, नए मेहमानों के आकर्षण का केंद्र बनेगा इंदौर चिड़ियाघर - animal exchange program
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही नए मेहमान आने वाले हैं, जिसकी अनुमति मिल चुकी है, लिहाजा अब जल्द ही एमपी के शेर पंजाब में दहाड़ेंगे, जबकि पंजाब के बबून-सारस यहां के लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे.
नए मेहमानों के आकर्षण का केंद्र बनेगा इंदौर चिड़ियाघर
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही नए व दिलचस्प मेहमान आने वाले हैं, जिसमें बंदर की एक प्रजाति बबून ब्लैकबक और सारस जैसे मेहमान का नाम शामिल है. आगामी महीनों में अजगर भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. बता दें कि सही देखभाल और अच्छी ब्रीडिंग के चलते चिड़ियाघर में जानवरों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसमें टॉप पर बब्बर शेर है, जिसकी संख्या अब 11 हो गई है.