इंदौर।इंदौर समेत भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण अब राज्य सरकार इन दोनों शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा सकती है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण बढ़ने को लेकर रिपोर्ट तलब की है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दल आज इंदौर पहुंचा. जिसमें तीन सदस्यीय दल ने इलाज के साथ वैक्सीनेशन और कोरोना से जुड़े तमाम संसाधनों और व्यवस्थाओं को देखा. इसके अलावा कोरोना स्ट्रेन को लेकर भी जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को डाटा रखने के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
व्यवस्था और संसाधनों का लिया जायजा
इंदौर में लगातार सात दिनों से 100 से अधिक मरीजों के पाए जाने से यहां फिर से संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है. बीते 8 दिनों में यहां 966 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिनमें से फिलहाल 807 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इधर इन मरीजों में कोरोना के म्यूटेशन और स्ट्रेन के मरीजों की भी आशंका के चलते हाल ही में एमवाय अस्पताल के मरीजों के 100 सैंपल दिल्ली स्थित लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. इस बीच जिले में संक्रमण को लेकर पहले जैसी स्थिति ना बने लिहाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने इंदौर पहुंचकर कोरोना के इलाज की व्यवस्था और संसाधनों की पड़ताल की.
कोरोना से फाइट के लिए लग सकता है नाइट कर्फ्यूः CM
स्वास्थ्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव रेखा शुक्ला के नेतृत्व में 3 सदस्यों की टीम ने सबसे पहले कोविड मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित एमडीएच अस्पताल का दौरा किया. इसके अलावा हुकुमचंद अस्पताल में वैक्सीनेशन संबंधी स्टेटस की जानकारी ली. इस दौरान कोविड-19 इंदौर में चल रहे उपचार और प्रैक्टिस संबंधी जानकारी ली. इसके अलावा जिले में होम आइसोलेशन की व्यवस्थाएं और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की भी जानकारी ली.