इंदौर। लॉकडाउन का फर्जी पास बनवाए जाने का मामला सामने आया है. इन्दौर के सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र से ऐसे युवकों को पकड़ा गया, जो फर्जी पास बनवाकर कंटेनमेंट एरिया में जरूरत का सामान पहुंचा रहे थे, मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.
कंटेनमेंट एरिया में पहुंचा रहे थे जरूरत का सामान, जांच करने पर निकले फर्जी - municipal corporation indore
इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीपुरा में खाद्य सामग्री वितरण कर रही नगर निगम की टीम में चार फर्जी निगम कर्मियों को पकड़ा है, जो कंटेनमेंट एरिया में सामानों की सप्लाई कर रहे थे.
दरअसल सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीपुरा में नगर निगम की टीम खाद्य सामग्री वितरण कर रही थी, ऐसे में 4 से 5 लोग बार-बार क्षेत्र में आना-जाना कर रहे थे, जिन्हें पुलिस कई मर्तबा जाने से टोंक भी रही थी, निगम उपायुक्त के आने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों की शिकायत की, कि वो नगर निगम का पास बता कर बार-बार आवागमन कर रहे हैं.
इस पर उपायुक्त ने मौके पर पहुंचकर सभी को रोका और उनसे जब पूछताछ की, तो उनके पास फर्जी पाए गए. जिन्हें तुरंत पकड़ कर सेंट्रल कोतवाली थाने भेजा गया, जिन पर सख्ती से कार्रवाई के लिए निगम उपायुक्त ने सेंट्रल कोतवाली टीआई को सूचित किया है. फिलहाल पकड़े गए युवक से अब सेंट्रल कोतवाली पुलिस पूछताछ कर जांच कर रही है.