मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CCTV फुटेज से हुआ अंधे कत्ल का खुलासा, पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी - CCTV फुटेज से हुआ अंधे कत्ल का खुलासा

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक तालाब में एक महिला व उसके एक लड़के की लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की बारिकी से जांच पड़ताल की और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया और इसके बाद उन संदिग्धों को गिरफ्तार किया और उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरी हत्याकांड का खुलासा हो गया.

Interrogation of the arrested accused continues
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी

By

Published : Nov 23, 2020, 11:20 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 12:07 AM IST

इंदौर। छोटे-छोटे विवादों में अक्सर बड़े हत्याकांड या विवाद होने की संभावना बढ़ जाती है. इसी तरह के एक मामले में इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक तालाब में एक महिला व उसके एक बेटे की लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की बारिकी से जांच पड़ताल की और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया और इसके बाद उन संदिग्धों को गिरफ्तार किया जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

CCTV फुटेज से हुआ अंधे कत्ल का खुलासा

एक तालाब से दो लाशें बरामद

घटना इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र की 17 नवंबर की बताई जा रही है. बता दे पुलिस को सूचना मिली थी कि कनाडिया थाना क्षेत्र के बिचोली मरदाना तालाब में एक बच्चे की लाश उतराती हुई मिली है और इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने 17 नवंबर को बच्चे की लाश को तालाब में से निकाला था और उसके बाद 18 नवंबर को एक अज्ञात महिला की लाश भी उसी तालाब में से पुलिस ने बरामद की थी. अतः दोनों ही मामलों में पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. इसी दौरान जिस महिला को पुलिस ने तालाब में से निकाला था उस 25 वर्षीय महिला के गले में रस्सी बंधी हुई थी वहीं इससे संभावना व्यक्त की गई कि महिला की किसी ने हत्या कर तालाब में फेंक दिया है तथा पुलिस ने पूरे मामले में बारिकी से जांच पड़ताल की और आरोपियों की तलाश में जुट गई. करीब 5 दिनों की जांच पड़ताल में पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई वहीं पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. तो वहीं पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले उसमें महिला के साथ एक व्यक्ति भी नजर आया था.

पांच दिनों में अंधे कत्ल का खुलासा

पुलिस को अंदेशा हुआ कि निश्चित तौर पर यह संबंधित व्यक्ति ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर सकता है तथा पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की और संदिग्ध व्यक्ति के पोस्टर भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में चस्पा दिया था. इसी आधार पर पुलिस को तेजाजी नगर में रहने वाले एक युवक ने सूचना दी कि संबंधित व्यक्ति क्षेत्र में ही घूम रहा है इसके बाद पुलिस ने उसे तेजाजी नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की वही पूछताछ में पुलिस ने मात्र 5 दिनों में ही इस अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया.

गुना में हुई जान पहचान

बता दें जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया उसका नाम भैया लाल है और वह मूलत गुना का रहने वाला है. वहीं आरोपी भैया लाल ने बताया कि जब वह गुना गया था तो वहां पर उसकी जान पहचान उस महिला से हुई थी. अतः वह गायत्री को भी अपने साथ इंदौर लेकर आ गया. जहां गायत्री उसका ढ़ाई साल का बच्चा और वह भीख मांगकर गुजर-बसर करने लगे लेकिन पिछले दिनों कुछ विवाद हो गया था और उसी विवाद के चलते उसने इस तरह से हत्याकांड करने की योजना बनाई और जिसमें वह कामयाब भी हो गया और हत्या कांड को अंजाम देकर वह फरार हो गया फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

मात्र पांच दिनों में पुलिस पहुंची आरोपी तक

फिलहाल पुलिस ने तलाब में से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया था और आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. प्रारंभिक जांच पड़ताल में ही पुलिस ने इस पूरे मामले को हत्या का मामला समझते हुए जांच शुरू की थी तथा पुलिस को इस पूरे मामले में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज वह सूचना के आधार पर ही पुलिस मात्र 5 दिनों तक आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस को यह भी अंदेशा है कि मात्र एक आदमी महिला और उसके साथ मौजूद लड़के को मारकर तालाब में नहीं फेंक सकता है. अतः पुलिस पकड़े गए आरोपी से सख्ती से पूछताछ में जुटी हुई है और संभावना व्यक्त की जा रही है कि आरोपी के साथ कुछ और लोग भी हो सकते हैं. वही पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला थोड़ी विक्षिप्त थी और जब विवाद हुआ था महिला के पास मौजूद रस्सी से ही उसने महिला का गला घोंटकर हत्याकांड को अंजाम दे दिया और लाश को तालाब में फेंककर फरार होने की योजना बना रहा था लेकिन उसकी की योजना के कारण पुलिस की गिरफ्त से आरोपी भाग नही पाया तो उसे पुलिस ने गिफ्तार कर लिया.

फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में मात्र कुछ घंटों की तफ्तीश में आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. लेकिन जिस तरह से इंदौर में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं. उसको देखते हुए पुलिस को एक अलग डेस्क की स्थापना करनी होगी. जहां पर पुलिस आसानी से इस तरह के छोटे-छोटे विवादों का निपटारा कर सके. जिससे कि इस तरह के बड़ी घटनाओं को रोका जा सक.

Last Updated : Nov 24, 2020, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details