इंदौर। छोटे-छोटे विवादों में अक्सर बड़े हत्याकांड या विवाद होने की संभावना बढ़ जाती है. इसी तरह के एक मामले में इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक तालाब में एक महिला व उसके एक बेटे की लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की बारिकी से जांच पड़ताल की और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया और इसके बाद उन संदिग्धों को गिरफ्तार किया जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
एक तालाब से दो लाशें बरामद
घटना इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र की 17 नवंबर की बताई जा रही है. बता दे पुलिस को सूचना मिली थी कि कनाडिया थाना क्षेत्र के बिचोली मरदाना तालाब में एक बच्चे की लाश उतराती हुई मिली है और इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने 17 नवंबर को बच्चे की लाश को तालाब में से निकाला था और उसके बाद 18 नवंबर को एक अज्ञात महिला की लाश भी उसी तालाब में से पुलिस ने बरामद की थी. अतः दोनों ही मामलों में पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. इसी दौरान जिस महिला को पुलिस ने तालाब में से निकाला था उस 25 वर्षीय महिला के गले में रस्सी बंधी हुई थी वहीं इससे संभावना व्यक्त की गई कि महिला की किसी ने हत्या कर तालाब में फेंक दिया है तथा पुलिस ने पूरे मामले में बारिकी से जांच पड़ताल की और आरोपियों की तलाश में जुट गई. करीब 5 दिनों की जांच पड़ताल में पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई वहीं पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. तो वहीं पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले उसमें महिला के साथ एक व्यक्ति भी नजर आया था.
पांच दिनों में अंधे कत्ल का खुलासा
पुलिस को अंदेशा हुआ कि निश्चित तौर पर यह संबंधित व्यक्ति ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर सकता है तथा पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की और संदिग्ध व्यक्ति के पोस्टर भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में चस्पा दिया था. इसी आधार पर पुलिस को तेजाजी नगर में रहने वाले एक युवक ने सूचना दी कि संबंधित व्यक्ति क्षेत्र में ही घूम रहा है इसके बाद पुलिस ने उसे तेजाजी नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की वही पूछताछ में पुलिस ने मात्र 5 दिनों में ही इस अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया.