इंदौर। देशभर में कोरोना महामारी के चलते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके चलते उच्च शिक्षा की प्रवेश प्रक्रिया काफी देरी से शुरू हुई है. वर्तमान में प्रदेश में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इसके लिए छात्रों को विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना आवश्यक है. हालांकि ई-पंजीयन के दौरान सीबीएसई के छात्रों को डाटा उपलब्ध नहीं होने पर समस्या आ रही है.
स्नातक प्रवेश प्रक्रिया: उपलब्ध नहीं CBSE का डाटा, छात्र-छात्राएं हो रहे परेशान - graduate admission process in indore
स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में सीबीएसई के छात्रों का डाटा उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, जिसकी वजह से उन्हें पंजीयन कराने में समस्या आ रही थी. हालांकि तत्काल कार्रवाई कर अब साइड पर डाटा उपलब्ध कराया गया है.
राज्य शासन द्वारा शुरू की गई स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया में एमपी बोर्ड के छात्रों का डाटा एमपी ऑनलाइन की साइट पर उपलब्ध हो रहा है, मगर सीबीएसई के छात्रों का डाटा उपलब्ध नहीं होने की शिकायत सामने आ रही थी. मामले में इंदौर संभाग के उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉक्टर सुरेश सिलावट का कहना है कि सीबीएसई की छात्रों के साइट पर डाटा उपलब्ध नहीं होने की शिकायत सामने आई थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई है. अब साइट पर डाटा उपलब्ध हो गया है.
साइट पर डाटा उपलब्ध नहीं होने से छात्रों को पंजीयन कराने में समस्या आ रही थी. डाटा उपलब्ध नहीं होने की वजह से छात्र पंजीयन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे थे. हालांकि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अब छात्र पंजीयन करा सकते हैं. वहीं आगामी समय में अब छात्रों को किसी भी तरह की समस्या ना हो, इसकी तैयारी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है.