इंदौर।सीबीआई (Central Bureau of Investigation) की टीम ने एक बार फिर इंदौर के विभिन्न इलाकों में छापामार कार्रवाई की. CBI ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की खजराना स्थित शाखा (Branch) में हुई धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में जांच करते हुए चार ठिकानों पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान मामले से जुड़े कई जरूरी दस्तावेज सीबीआई को मिले हैं. मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. आपको बता दें, खजराना थाना क्षेत्र की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के मैनेजर सहित अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई ने प्रकरण दर्ज किया है. SBI की शाखा से तकरीबन 11.84 करोड़ रुपए के आसपास की धोखाधड़ी हुई थी.
बैंक से 11.84 करोड़ की धोखाधड़ी
सीबीआई को शिकायत मिली थी कि बैंक के अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा कर पैसों का घपला किया है. जांच में पाया गया कि 18 खातों से ओवरड्राफ्ट सुविधा के माध्यम से करोड़ों रुपए की अवैध स्वीकृति और सूचित करके बैंक के साथ धोखाधड़ी की गई. मामले में एक ग्राहक द्वारा 2018 से 2021 की अवधि के दौरान लोक सेवक ने विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से गलत तरीके से बैंक धन को स्थानांतरित किया. उक्त बैंक निधियों को कथित तौर पर शेयर बाजार और अन्य जगहों पर निवेश किया गया था. इस तरह से तकरीबन 11.84 करोड़ रुपए का नुकसान बैंक को हुआ है.