इंदौर। जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains Exam-2021) से जुड़े एक मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को इंदौर समेत कई अन्य शहरों के 19 ठिकानों पर छापेमारी की. ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ियां करने के मामले में CBI ने एक निजी एजुकेशन इंस्टीट्यूश के डायरेक्टरों, कर्मचारियों सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.
1 सितंबर को दर्ज किया गया केस
बता दें कि निजी एजुकेशन इंस्टीट्यूशन और उसके निदेशकों द्वारा परीक्षा में की जा रही अनियमितताओं के मामले में केस दर्ज किया गया है. जांच एजेंसी ने इस साल कंपनी और उसके डायरेक्टर्स, तीन कर्मचारियों आदि के खिलाफ एक सितंबर को ही केस दर्ज किया है.
पेपर के बदले छात्रों से 12 से 15 लाख रुपए
मिली जानकारी के अनुसार. आरोपियों ने जेईई मेंस परीक्षा में प्रश्न पत्र को हल कराए थे. इसके बदले छात्रों से 12 से 15 लाख रुपए भी लिए गए थे. मामले में गुरुवार को सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने इंदौर, पुणे, जमशेदपुर, बेंगलुरू सहित 19 स्थानों पर छापेमारी की. जहां से टीम को 25 लैपटॉप, 30 पोस्ट डेटेड चेक और डिवाइस के अलावा कई नकल संबंधि अन्य सामग्री मिली.