धार। इंदौर से मुंबई की तरफ जा रही निजी ट्रेवल्स की स्लीपर बस में अचानक आग लग गई. बस में आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. बस को रोकर यात्रियों को बाहर निकाला गया. ड्राइवर की सूझबुझ से बड़ा हादसा टल गया. बस में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. जहां फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया. हालांकि जब तक बस में लगी आग को फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझाया गया, तब तक बस का एक हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था.
इंदौर से मुंबई की ओर जा रही यात्री बस में लगी आग, मचा हड़कंप - धार न्यूज
इंदौर से मुंबई जा रही बस में आग लग गई. बस में आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मचाया गया. हालांकि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लिया.
यात्री बस में लगी आग
बताया जा रहा है कि, इंदौर से निजी ट्रेवल्स की स्लीपर बस मुंबई की जा रही थी. उसी दौरान मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे-3 पर धार के धामनोद थाना अंतर्गत मधुबन ढाबे के पास बस में अचानक विस्फोट हुआ और बस के निचले हिस्से में आग की लपटें उठने लगी. चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोका और सभी यात्री तत्काल अपना सामान लेकर बस के नीचे उतर गए. आग लगने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
Last Updated : Sep 21, 2020, 1:44 PM IST