मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला से परेशान होकर युवक ने खाया जहर - MP news

इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं फिलहाल इस पूरे मामले में भी पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

concept image
कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Feb 17, 2021, 8:16 PM IST

इंदौर। शहर में आत्महत्याओं के दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक युवक ने महिलाओं से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. अपने ही पड़ोसी महिलाओं के द्वारा झूठा बदनाम करने की धमकियों से परेशान होकर आज एक युवक ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

  • महिला से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

युवक को दो महिलाएं काफी समय से परेशान कर रही थी. और बदनाम करने की धमकी दे रही थी, जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक ने आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपने मित्र को मोबाइल से एक मैसेज भी भेजा था, जिसमें महिलाओं की बातों से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र किया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • नहीं थम रहा मौत का सिलसिला

चंदन नगर थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर में रहने वाली 21 वर्षीय बीए की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका शादशुदा थी. और अपने मायके आई हुई थी. लॉकडाउन की वजह से उसकी पढ़ाई पिछले कुछ महीनों से बिगड़ गई थी. जिसका तनाव उसको रहता था. फिलहाल पुलिस पूरे ही मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.

वहीं राऊ थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले एक युवक ने खुद पर घासलेट डालकर आत्मदाह कर लिया. गंभीर हालत में युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से एमवाय अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. राऊ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.

वहीं इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्रों में रहने वाले करस्ट्रक्शन व्यवसाय के घर में रहने वाले नौकर नहीं चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चुराए हुए माल को भी जब्त कर लिया है वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details