मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में लगातार बढ़ रहे जालसाजी के मामले, धोखाधड़ी में महिला गिरफ्तार - धोखाधड़ी में एक महिला गिरफ्तार

इंदौर में जालसाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. धोखाधड़ी के मामलों में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं. ऐसी ही एक जालसाज महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर पुलिस लेगी. (woman arrested in cheating case)

woman arrested in cheating case
धोखाधड़ी में एक महिला गिरफ्तार

By

Published : Apr 11, 2022, 8:07 PM IST

इंदौर।पुलिस ने ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने ही दोस्त की डिजायर गाड़ी हर महीने 20 हजार रुपये में अनुबंध कर किराए से ली थी. महिला ने गाड़ी को भोपाल में भेज दिया. इसकी शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और महिला की तलाश की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर सोमवार को महिला को गिरफ्तार किया गया. लेकिन गाड़ी अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है.

गाड़ी किराए से ली और गायब कर दी :ये मामला एमआइजी थाना क्षेत्र का है. जहां फरियादी सागर विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दोस्ती रश्मि राठौर नामक महिला से थी. इस शातिर महिला ने सागर से पहले 20 हजार प्रति माह गाड़ी किराए से ली. इसका एग्रीमेंट भी कराया था. एक-दो महीने तो महिला ने बहाना बनाकर रुपए नहीं दिए, लेकिन जब फरियादी को पता चला कि उसकी गाड़ी भोपाल भेज दी गई तो तत्काल इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया था.

इंदौर में पकड़ाया सट्टा: IPL मैच में सट्टा लगा रहे सटोरिए गिरफ्तार, लाखों रुपये का मिला हिसाब-किताब

रिमांड पर लेगी पुलिस :इंदौर पुलिस आरोपी महिला रश्मि राठौर की तलाश कर रही थी. सोमवार को सूचना पर महिला को गिरफ्तार किया गया है. उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस गाड़ी को बरामद नहीं कर सकी है. न्यायालय से रिमांड मिलने के बाद महिला से पूछताछ करने पर ही गाड़ी के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. (woman arrested in cheating case)

ABOUT THE AUTHOR

...view details