इंदौर। शहर में महिला पुलिसकर्मियों के साथ ही छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद महिला कांस्टेबल (constable) ने विरोध किया, तो बदमाश मारपीट करने लगे. फिलहाल पूरे मामले में महिला कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने मनचलों के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
छेड़छाड़ से परेशान पीड़िता ने सीएम शिवराज से लगाई मदद की गुहार
महिला पुलिस के साथ छेड़छाड़ के एक और मामला
खाकी वर्दीधारी महिला पुलिस से भी छेड़छाड़ करने से मनचले नहीं घबरा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां महिला कांस्टेबल (constable) के साथ युवक छेड़छाड़ कर रहे थे और जब महिला पुलिसकर्मी के एक साथी ने विरोध किया, तो मनचलों को एक साथी ने ईंट उठाकर मार दी. जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने आरोपी और उसके दूसरे आरोपी साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
मनचलों ने कांस्टेबल को मारी ईट
थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर का कहना है कि महिला कांस्टेबल डीआरपी लाइन में पदस्थ हैं और उसने पुलिस को शिकायत की कि वह ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रही थी. उनके आगे भी उन्हीं के साथ डीआरपी लाइन में पदस्थ एक महिला कांस्टेबल जा रही थी. तभी दो लड़कों ने महिला कांस्टेबल पर कमेंट करना शुरू कर दिया. वह रास्ते में उनसे छेड़छाड़ कर रहे थे. वहीं जब छेड़छाड़ कर रहे युवकों का विरोध किया, तो आरक्षकों के साथ ही मनचलों ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद मनचलों ने कांस्टेबल के सिर पर एक ईट मार दी. मामले की शिकायत लेकर कांस्टेबल मल्हारगंज थाने पर पहुंची और पूरे मामले में गाड़ी नंबर के आधार पर मनचलों के खिलाफ केस दर्ज करवाया.