इंदौर। इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर एक शख्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने से संबंधित पोस्ट की गई थी. इसके बारे में जब बाणगंगा पुलिस को जानकारी लगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भड़काऊ पोस्ट कर दी :बाणगंगा पुलिस के अनुसार आरोपी खरगोन उपद्रव में मारे गए युवक का शव लेने उसके परिजन संग एमवाय अस्पताल पहुंचा था. फरियादी राकेश पाल की शिकायत पर आरोपी जैद पठान के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर शांति भंग करने और धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि जैद पठान खरगोन उपद्रव में मारे गए इदरीश का शव लेने के लिए उसके परिजनों के साथ इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचा था. इसी दौरान उसने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर दी थी. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई.