मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मामला दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - इंदौर न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में इंदौर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरु कर दी है.

SP Office Indore
एसपी ऑफिस इंदौर

By

Published : Aug 27, 2020, 11:03 AM IST

इंदौर। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इंदौर पुलिस सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर रख रही है. पिछले दिनों इंदौर के एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.

प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मामला दर्ज

जिस युवक ने पोस्ट डाली है, वो हीरा नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला मिलिंद इंगले है. पिछले दिनों मिलिंद इंगले ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी की एक आपत्तिजनक फोटो शेयर की थी. पूरी पोस्ट चाइना पर हमले को लेकर थी. फोटो शेयर करने के साथ युवक ने एक कमेंट भी लिखा था, जो काफी आपत्तिजनक था. पुलिस ने इस मामले में युवक मिलिंद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है. मिलिंद ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर अपने आप को म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन का कर्मचारी भी बताया है.

पिछले दिनों भी इंदौर पुलिस ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो या आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया था और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details