इंदौर। रीवा में पदस्थ एसएएफ के आरक्षक के खिलाफ रेप का मामला सामने आया है. साल 2016 में आरोपी ने बड़वानी में युवती से दोस्ती की थी और उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. आरोपी अपने गांव में युवती के साथ रह रहा था. हाल ही में युवती और उसके बीच कहासुनी हुई और पीड़िता ने पूरे मामले में आरक्षक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज करवाया है.
आरक्षक पर हुआ रेप का प्रकरण दर्ज - Indore
रीवा में पदस्थ एसएएफ के आरक्षक के खिलाफ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरक्षक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
पांच सालों तक आरक्षक ने रखे संबंध
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान आरक्षक सतीश निगवाल से बड़वानी में हुई थी. आरक्षक ने पीडिता से शादी करने का वादा किया था. जिस पर युवती आरक्षक के साथ लिव-इन में राउ जाकर रहने लगी थी. दोनों तकरीबन 5 सालों तक लिव इन रिलेशन में रहे, जहां आरक्षक ने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और जब भी पीड़िता ने उसे शादी की बात कही तो आरक्षक ने शादी की बात टील दी. इसी कड़ी में शादी की बात पर दोनों में मारपीट हो गई जिसके बाद आरक्षक पीड़िता को छोड़कर ड्यूटी पर रीवा चला गया. वहीं आरक्षक की इन्हीं सब बातों को लेकर उसने पूरे मामले की शिकायत राउ पुलिस से की.
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरक्षक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कर अपनी टीम रीवा भेज कर तलाश शुरु कर दी है.