इंदौर।राज्य साइबर को पिछले दिनों एक मॉडल ने शिकायत की थी कि उसका एडल्ट वीडियो बनाकर उसकी बिना अनुमति लिए पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. वहीं कई आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है. कई और मॉडल भी इनकी शिकायत लेकर राज्य साइबर सेल के पास पहुंच रही हैं. राज्य साइबर सेल भी पूरे मामले में बारीकी से तफ्तीश करने में जुटी हुई है.
राज्य सायबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक मॉडल ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई की एक प्रोमो के नाम पर एडल्ट मूवी बनवाई और फिर उसे पोर्न साइट पर डाल दिया गया. इस मामले में साइबर सेल दो लोगों को गिरफ्तार किया था. शिकायत में मॉडल्स ने राज्य साइबर सेल को बताया था कि उनको भी एडल्ट मूवी में काम का झांसा दिया और इसके बदले में दो लाख का लालच भी दिया. दो लाख रुपये के लालच में उन्होंने इन एडल्ट फिल्मों में काम किया लेकिन, जब उनके वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड हुए तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी लगी. जिसके बाद उन्होंने राज्य साइबर सेल को शिकायत की. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने जहां एक मॉडल की शिकायत पर दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं कई और आरोपियों की तलाश में लगातार पुलिस लगातार दबीश दे रही है.