मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध फिर किया इनकार, थाने में प्रकरण दर्ज - Indore Lasudia Police Station

इंदौर जिले के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक युवती ने हरदा के एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है. इस पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

Indore
इंदौर लसूड़िया थाना

By

Published : Jan 24, 2021, 11:05 AM IST

इंदौर। जिले में महिला संबंधी अपराध का ग्राफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में, जहां एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

लसूड़िया थाने पर पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी दोस्ती फोन के माध्यम से हरदा के रहने वाले संजू से हुई थी, इस दौरान तकरीबन साल भर तक वह फोन पर एक दूसरे से बातें करते हैं तब ही संजू ने कहा कि वह उसे लोन दिलवा देगा, जिस पर वह संजू की बात मानकर इंदौर आ गई, और दोनों इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने लगे. इसी दौरान संजू ने शादी का कह कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और तकरीबन तीन महीनों तक इसी तरह से शादी के नाम पर उससे दुष्कर्म करता रहा. जब पीड़िता ने उसे शादी का कहा तो वह मारपीट करने लगा, वहीं पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि वह इस दौरान अपने साथ एग लाख से अधिक रूपए भी लेकर भी आई थी वो भी संजू ने छीन लिए. पीड़िता की शिकायत पर लसूड़िया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

दो महीने से इंदौर में रह रहें थे साथ

इस पूरे मामले में पीड़िता बैतूल जिले की रहने वाली है तो वहीं आरोपी हरदा जिले का रहने वाला है. दोनों की बातचीत फोन के माध्यम से हुई और फिर दोनों ने इंदौर में मुलाकात करने का निर्णय लिया. इस दौरान पीड़िता अपने घर से एक लाख से अधिक की राशि लेकर आई हुई थी और पीड़िता के द्वारा यह बताया जा रहा है कि आरोपी ने उसे लोन के लिए यहां पर बुलाया था और फिर इसके बाद युवती, युवक के साथ तकरीबन दो महीने तक इंदौर में ही रही. यहां पर दोनों ने एक किराए का मकान भी ले लिया था. युवक ने युवती को आश्वासन दिया था कि वह उससे शादी करेगा और इसी बात को लेकर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने और जब शादी की बात आई और युवक ने मना कर दिया, इस पर युवती ने पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को कर दी.

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, फिलहाल महिला संबंधी अपराध के ग्राफ को पुलिस किस तरह से कम करती है यह देखने लायक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details