इंदौर।शहर में पिछले दिनों हुए एक युवती के साथ गैंगरेप और उसे धमकाने के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश करने के लिए पुलिस ने उन पर 5000 का इनाम भी घोषित किया है, जिसके बाद एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
आरोपियों पर गैंगरेप का केस दर्ज
पिछले दिनों इंदौर से एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी. मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया था, तो वहीं आरोपियों को संरक्षण देने वाले स्थानीय नेता का भी नाम सामने आ रहा है, जिसके खिलाफ केस दर्ज किया गया. केस दर्ज होने के बाद नेता पुलिस कंट्रोल पहुंचे और पूरे मामले में मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए.
युवती को देर रात घर से उठाकर ले गया आरोपी, झाड़ियों में किया दुष्कर्म
एडिशनल एसपी डॉक्टर प्रशांत चौबे ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही ही. पकड़े हुए नाबालिग आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, आरोपियों की तलाश में कई जगह पर टीमें भी पुलिस ने रवाना की है.