इंदौर।तुकोगंज थाना पुलिस ने गुटखा कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं इस पूरे मामले में तुकोगंज पुलिस काफी बारिकी से जांच पड़ताल कर रही है. पिछले दिनों डीजीजीआई ने गुटखा कारोबारी के वहां पर कार्रवाई की थी और बड़ी मात्रा में एक टैक्स चोरी मिली थी. उसके बाद से ही एक के बाद एक कई तरह के मामले गुटखा कारोबारी के सामने आ रहे है.
लाखों रुपए टैक्स चोरी के मामले में गुटखा कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में प्रकरण पंजीकृत कराया गया है. प्रकरण डीजीजीआई द्वारा दर्ज कराया गया है. डीजीजीआई का आरोप है कि गुटका कारोबारी के द्वारा लाखों रुपए की टैक्स चोरी की गई थी, इस पूरे मामले में गुटका कारोबारी व उसका भतीजा के खिलाफ तुकोगंज थाने में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
ऑपरेशन कर्क के तहत हुई थी एक्शन
पुलिस के अनुसार डायरेक्टर जनरल आफ जीएसटी इंटेलिजेंस की ओर से अंकुर बारिया की शिकायत पर गुटका कारोबारी वह उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है और दोनों पर आरोप है कि एक न्यूज पेपर की आड़ में दोनों ने अप्रैल 2016 से मार्च 2020 के बीच में करोड़ों रुपए की जीएसटी की चोरी की है और ऑपरेशन कर्क के तहत उसकी फैक्ट्री और दफ्तर पर छापा मारा था. जांच में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के बारे में पता चला था.