इंदौर। उपचुनाव को लेकर सभी दल लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इस दौरान नेताओं के द्वारा लगातार आचार संहिता का उल्लंघन भी किया जा रहा है, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में प्रकरण दर्ज कर किया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है. पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी पर एक गाड़ी की अनुमति लेकर तीन गाड़ियां लेकर चलने का आरोप है. मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी.
जीतू पटवारी के द्वारा खुडैल थाना क्षेत्र में सांवेर विधानसभा के तहत क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा था, इसी दौरान उनके द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया, जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची, अधिकारियों ने पूरे ही मामले में जांच पड़ताल कर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. इसी के साथ उन्हें नोटिस भी जारी किया है.
ये भी पढ़े-दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर CM का पलटवार, कहा- कांग्रेस में सब गद्दार हैं क्या?
पुलिस के मुताबिक, पटवारी 20 अक्टूबर को सांवेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उन्हें सिर्फ एक गाड़ी ले जाने की अनुमति थी, लेकिन वो तीन गाड़ियों के साथ पहुंचे, पीठासीन अधिकारी ने पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई और इसी वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि, उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के दौरान दोनों ही दलों के नेताओं पर अभी तक प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन के प्रकरण दर्ज किए हैं, उसके बाद भी लगातार क्षेत्र में प्रचार प्रसार के दौरान जमकर आचार संहिता उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं.
सांवेर विधानसभा में अब तक दर्ज मामले