मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, मामला दर्ज - former minister jeetu patwari

मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर लगातार प्रचार- प्रसार जारी है और इस दौरान कई बार आचार संहिता का उल्लंघन भी हो रहा है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है, फिलहाल पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

jeetu patwari
जीतू पटवारी

By

Published : Oct 26, 2020, 7:11 AM IST

इंदौर। उपचुनाव को लेकर सभी दल लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इस दौरान नेताओं के द्वारा लगातार आचार संहिता का उल्लंघन भी किया जा रहा है, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में प्रकरण दर्ज कर किया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है. पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी पर एक गाड़ी की अनुमति लेकर तीन गाड़ियां लेकर चलने का आरोप है. मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी.

जीतू पटवारी के द्वारा खुडैल थाना क्षेत्र में सांवेर विधानसभा के तहत क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा था, इसी दौरान उनके द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया, जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची, अधिकारियों ने पूरे ही मामले में जांच पड़ताल कर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. इसी के साथ उन्हें नोटिस भी जारी किया है.

ये भी पढ़े-दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर CM का पलटवार, कहा- कांग्रेस में सब गद्दार हैं क्या?

पुलिस के मुताबिक, पटवारी 20 अक्टूबर को सांवेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उन्हें सिर्फ एक गाड़ी ले जाने की अनुमति थी, लेकिन वो तीन गाड़ियों के साथ पहुंचे, पीठासीन अधिकारी ने पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई और इसी वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि, उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के दौरान दोनों ही दलों के नेताओं पर अभी तक प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन के प्रकरण दर्ज किए हैं, उसके बाद भी लगातार क्षेत्र में प्रचार प्रसार के दौरान जमकर आचार संहिता उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं.

सांवेर विधानसभा में अब तक दर्ज मामले

इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट की बात करें तो, यहां पर कोरोना और आचार संहिता के उल्लंघन के 23 मामलों में अब तक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इन मामलों में बीजेपी के नेताओं के खिलाफ चुनावी आचार संहिता उल्लंघन के जहां अभी तक 13 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, वहीं कांग्रेस के 7 नेता के खिलाफ ये मामले दर्ज किए गए है.

इन बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए मामले

जिन बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक आकाश विजयवर्गीय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर और प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा जैसे नेता शामिल हैं.

इन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए मामले

आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में कांग्रेस बीजेपी से काफी पीछे है, जिन प्रमुख कांग्रेसी नेताओं पर मामले दर्ज किए गए हैं उनमें, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, विकास सोनी और मकबूल पटेल के के नाम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details