इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र के एक पूर्व पार्षद पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. पूर्व पार्षद पर आरोप है कि उसने लॉकडाउन के दौरान भीड़ लगाकर राशन वितरित किया था. इसके अलावा पुलिस ने पूर्व पार्षद अश्विनी शुक्ला के साथी पप्पू ठाकुर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का किया उल्लंघन, पूर्व पार्षद पर केस दर्ज - mp latest news
इंदौर के बाणगंगा इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए राशन वितरित करने वाले एक पूर्व पार्षद सहित दो लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन
दरअसल बाणगंगा क्षेत्र में खाद्य सामग्री बांट रहे पार्षद अश्विनी शुक्ला पर बाणगंगा थाने में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. इसके अलावा एक अन्य पप्पू ठाकुर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.