मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेप के मामले में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली के खिलाफ प्रकरण दर्ज - Hira Nagar Police

इंदौर में एक ओर जहां महिलाओं के साथ विभिन्न तरह के घटनाक्रम सामने आ रहे हैं तो वही दूसरी ओर महिलाएं भी लगातार विभिन्न तरह से ब्लैकमेल कर वसूली कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर की हीरा नगर पुलिस ने एक महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

हीरा नगर पुलिस
हीरा नगर पुलिस

By

Published : Mar 16, 2021, 10:54 PM IST

इंदौर। इलेक्ट्रॉनिक कंपलेक्स में मनोज जैन की शंकर नमकीन नाम से दुकान है. लॉकडाउन के दौरान कारोबारी ने अपने यहां मौजूद कुछ महिला कर्मचारियों को काम से हटा दिया था, जिसमें गोरी नगर की एक महिला भी शामिल थी. काम से निकाल पर महिला ने मनोज को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और कहा कि मुझे काम पर भले ही मत रखो लेकिन पगार तो देनी पड़ेगी नहीं तो तुम्हारे खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट लिखवाकर जेल भिजवा दूंगी.

थाना क्षेत्रों में तीन युवतियों ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

परेशान व्यापारी ने आत्महत्या की कोशिश की

धमकी से मनोज डर गया और उसने हर महीने साढ़े चार हजार रुपये हर महीना देने मजबूर हो गया. मनोज ने एक महीने सेलेरी नहीं दी तो महिला उसके घर पहुंच गई और उसने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. इस घटना से व्यापारी डिप्रेशन में आ गया और आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा. परिवार के लोगों ने हिम्मत दिलाई और कहा कि पुलिस से मदद मांगना चाहिए. जिसके बाद मनोज के साथ रिश्तेदार हीरा नगर थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी ने जांच पड़ताल करते हुए महिला के खिलाफ वसूली और अड़ी बाजी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया. और अब पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है.

फिलहाल फरियादी ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दे दी है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से महिला को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details