मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुमित्रा महाजन के निधन की झूठी खबर फैलाने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - accused spreading rumors of Sumitra Mahajan of death

वरिष्ट बीजेपी नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन 'ताई' के निधन की अफवाह फैलाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सराफा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Sumitra Mahajan
सुमित्रा महाजन

By

Published : Apr 23, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 3:28 PM IST

इंदौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के निधन की झूठी खबर फैलाने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. सर्राफा पुलिस ने आरोपी को झूठी अफवाह फैलने का जिम्मेदार माना है. अब पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. पूर्व पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर देडगे ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पूर्व पार्षद सुधीर ने रिपोर्ट में कहा कि भाजपा और देश की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन के निधन की खबर फैलाई गई है, जिससे उनके गृह क्षेत्र इंदौर के साथ-साथ देश के विभिन्न शहरों में यह खबर आग की तरह फैल गई और उनके समर्थकों में शोक व्याप्त के साथ, श्रद्धांजलि के मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे. वहीं अब इस पूरे मामले में सर्राफा थाना पुलिस ने पूर्व पार्षद की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सुमित्रा महाजन बॉम्बे अस्पताल में भर्ती, मामूली बुखार की आई थी शिकायत

मामूली बुखार आने पर हुई थी भर्ती

इंदौर में कोरोना काफी तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं इसी कड़ी में अब इंदौर की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी बुखार आ गया. फिलहाल अभी उनमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन उन्हें मामूली बुखार होने के बाद इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां वह अपना इलाज करवा रही है. इंदौर की आठ बार की सांसद एवं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को अचानक से बुखार आ जाने के बाद इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक तौर पर उनका विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा चेकअप किया गया. फिलहाल अभी उनमे कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उन्हें इलाज के लिए इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में लगातार उनका इलाज भी किया जा रहा है.

78 साल की उम्र की है सुमित्रा महाजन

वहीं पूर्व लोकसभा स्पीकर 78 साल की हो गई है. वही वह इंदौर की 8 बार सांसद रह चुकी है. इसी के साथ सुमित्रा महाजन को इंदौर में ताई के नाम से जाना जाता है और पिछले काफी दिनों से वह इंदौर के बीजेपी के काफी आयोजन में भी शिरकत कर रही थी, लेकिन जब से कोरोना कि शुरुआत हुई है, तो उन्होंने घर से निकलना बंद कर दिया था लेकिन अचानक उनके बुखार की खबर से बीजेपी में भी खलबली मच चुकी है और आनन-फानन में उन्हें शहर के जाने-माने मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां पर लगातार विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज करने में जुटे हुए हैं विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि सुमित्रा महाजन की हालत में काफी सुधार हो रहा है और जल्द ही ठीक हो जाएगी.

कोविड रिपोर्ट है निगेटिव

ताई के बेटे मंदार महाजन ने वीडियो जारी करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी है. साथ ही यह भी कहा कि ताई की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नॉर्मल बुखार आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. इसके बाद वह स्वस्थ है. फिलहाल किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. वह जल्दी स्वस्थ होकर हमारे बीच होगी. जो भी सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है उनका भी उन्होंने खंडन किया.

Last Updated : Apr 23, 2021, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details