मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के सांवेर में 34 कांग्रेस नेताओं पर FIR दर्ज, रैली में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का आरोप - INDORE NEWS

इंदौर में कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के बावजूद मंगलवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. इस मामले में पुलिस ने 34 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Case filed against 34 Congress leadersCase filed against 34 Congress leaders
34 कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज

By

Published : Sep 2, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 4:47 PM IST

इंदौर। जिले में कोरोना वायरस कहर मचा रहा है, ऐसे में मंगलवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. कार्यक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके आधार पर तकरीबन 34 कांग्रेसी नेताओं पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

34 कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियां जोरों शोरों पर शुरू हो गई हैं. जहां पिछले दिनों बीजेपी नेताओं ने इंदौर से लगी सांवेर विधानसभा का दौरा किया था. उसके बाद कांग्रेस ने भी मोर्चा संभालते हुए वहां एक आयोजन किया.

बताया जा रहा है कि उपचुनाव में सांवेर विधानसभा से प्रेमचंद गुड्डू विधायक प्रत्याशी हो सकते हैं. जिसको देखते हुए प्रेमचंद गुड्डू ने सांवेर में कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें इंदौर शहर के कई कांग्रेस नेताओं के साथ ही सागर विधानसभा के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. तकरीबन 2000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में वीडियो के आधार पर 34 कांग्रेस नेताओं पर प्रकरण दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कांग्रेस के द्वारा जो सांवेर में कार्यक्रम किया गया था उसमें पूर्व मंत्री सहित इंदौर के कांग्रेस के विधायक और कई कार्यकर्ता शामिल हुए थे. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच में भी जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details