इंदौर।देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर एक शख्स के बैग में जिंदा कारतूस मिला है. जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. युवक कारतूस हैदराबाद ले जाने की फिराक में था. एरोड्रम पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. बता दें चैकिंग के दौरान युवक के बैग से कारतूस बरामद हुआ है.
युवक का नाम रेहान चौधरी है. जो इंदौर के स्कीम नंबर 94 का निवासी बताया जा रहा है. युवक का कहना है कि बैग उसके भाई का है. उसके भाई के पास लाइसेंसी रिवाल्वर है.हैदराबाद जाने के लिए भाई से बैग मांगा था. गलती से कारतूस बैग में रह गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने युवक पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.