इंदौर।बेजुबान जानवर श्वान (कुत्ते) पर एक व्यक्ति ने कार चलाकर उसको मौत के घाट उतार दिया. यह घटना लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और उसी के आधार पर जब पीपल फॉर एनीमल को मामले की जानकारी लगी तो पूरे मामले में कार चालक के खिलाफ पशु क्रूरता नियम में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (careless car driver crushes dog in indore)
सड़क पर खेल रहे थे श्वानः मिली जानकारी के अनुसार घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की है. एरोड्रम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में बेजुबान श्वान पर कार चालक ने कार चढ़ा दी. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दो स्वान सड़क पर खेल रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने एक कुत्ते पर कार चढ़ाई और फिर जाने लगा. इसके बाद जैसे ही घटना की जानकारी पीपल फॉर एनीमल की प्रियांशु जैन सहित अन्य लोगों को लगी तो उन्होंने सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को कर दी. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (case registered under animal cruelty act) (Dogs were playing on the road)