इंदौर। शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में कार चालक और दो पहिया वाहन में भिड़ंत हो गई. एक्सीडेंट के बाद दोनों चालकों में सड़क पर ही जमकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि झुमा-झटकी के दौरान कार चालक पास से गुजर रहे डंपर की चपेट में आ गया. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है किस तरह विवाद के चक्कर में कार चालक को जान से हाथ धोना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
Live accident: एक्सीडेंट के बाद हुआ विवाद और फिर लड़ते हुए डंपर की चपेट में आया युवक - सड़क दुर्घटना का मामला
इंदौर शहर से सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें कार चालक मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पलासिया थाना क्षेत्र के शेख हातिम चौराहे पर कार चालक सिद्धार्थ सोनी की गाड़ी से दो पहिया वाहन की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद सिद्धार्थ और मोपेड सवार विकास यादव के बीच सड़क पर ही विवाद हो गया. इस दौरान हुई झूमा-झटकी के बीच सिद्धार्थ पास से गुजर रहे डंपर की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ घटनाक्रम
बता दें कि, ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दोनों के बीच जमकर बहस और हाथापाई होते साफ तौर पर देखा जा सकता है. बहस इतनी बढ़ गई कि सिद्धार्थ को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा. डंपर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद मोपेड सवार युवक विकास खुद थाने पहुंचा और मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने विकास यादव पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.