मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बांग्लादेश से मुकाबले के लिए तैयार टीम इंडिया, पिंक बॉल से प्रैक्टिस को कोहली ने बताया रोमांचक - कैप्टन विराट कोहली प्रेस कांफ्रेंस

14 नवबंर से शुरु होने वाले इंडिया-बांग्लादेश टेस्ट मैच से पहले कैप्टन विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने पिंक बॉल से प्रैक्टिस के अनुभव साझा किए, साथ ही होल्कर स्टेडियम की तारीफ की.

कैप्टन विराट कोहली

By

Published : Nov 13, 2019, 1:33 PM IST

इंदौर। इंदौर शहर में होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम लगातार पसीना बहा रही है. टीम इंडिया ने स्टेडियम में पहुंचकर नेट प्रैक्टिस की. इस दौरान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में होल्कर स्टेडियम की तारीफ की. साथ ही पिंक बॉल से खेलना रोमांचक बताया. उन्होंने कहा कि पिंक बॉल से प्रैक्टिस की है. पिंक बॉल से पिच कैसा रिएक्ट करती है और बॉलर को कितना सपोर्ट मिलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा.

कैप्टन विराट कोहली

कोहली ने कहा कि होल्कर स्टेडियम की अच्छी यादें रही हैं. हमेशा यहां जीत दर्ज की है. उन्हें मोटिवेशन मिलता है. हालांकि, होल्कर स्टेडियम में होने वाले मैच का टिकट नहीं बिकने पर उन्होंने कहा कि टी-20 और वनडे में सीटें कभी खाली नहीं होती हैं. लिहाजा टेस्ट टिकट को हम कैसे ऊपर रख सकते हैं.

कैप्टन कोहली ने कहा कि इंदौर ने क्रिकेट को हमेशा अच्छा सपोर्ट किया है. अपने अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके समय में उन्हें नेट प्रैक्टिस देखने को नहीं मिलती थी, जबकि आज के युवाओं के पास अच्छा मौका है कि वे इतने पास से प्रैक्टिस देख पाते हैं. उनके पास अच्छे मौके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details